संविधान सभा से जुड़े महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
Samvidhan Sabha question answer in hindi.
1. 1922 ई. में निम्नलिखित में से किसके द्वारा यह कहा गया कि “भारतीय संविधान भारतीयों
की इच्छानुसार होगा?
(a) महात्मा गाँधी
(6) मोतीलाल नेहरू
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) बाल गंगाधर तिलक
2. 1924 ई० में किसके द्वारा ब्रिटिश
सरकार से यह माँग की गई कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाय?
(a) एम० एन० राय
(b) महात्मा गाँधी
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) गोपालकृष्ण गोखले
3. संविधान सभा के विचार का
औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसके द्वारा किया
गया?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एम० एन० राय
(d) महात्मा गाँधी
(a) महात्मा गाँधी
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) एम० एन० राय
(d) जवाहरलाल नेहरू
5. काँग्रेस ने किस वर्ष
किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के
निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था?
(a) 1928 ई०
(b) 1931 ई०
(c) 1936 ई०
(d) 1942 ई०
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) वल्लभ भाई पटेल
7. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह
स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी?
(a) क्रिप्स योजना
(b) वेवेल योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) माउण्टबेटन योजना
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बी० आर० अम्बेडकर
(d) बाल गंगाधर तिलक
(a) भारतीय राष्ट्रीय
काँग्रेस का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता
अधिनियम, 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के
प्रान्तीय / राज्य विधानमण्डल के प्रस्ताव
10. भारत की संविधान सभा
किसके अनुसार गठित की गई?
(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) माउण्टबेटन योजना
(a) कैबिनेट मिशन योजना
11. सन् 1936 में भारतीय राष्ट्रीय
काँग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की माँग कहां पर हुए अधिवेशन में
रखी गई?
(a) कानपुर
(b) मुम्बई
(c) फैजपुर
(d) लाहौर
12. कैबिनेट मिशन योजना के
अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे?
(a) 389
(b) 409
(c) 429
(d) 505
13. प्रस्तावित मूल संविधान
में कुल सदस्यों का विभाजन किस प्रकार होना निश्चित हुआ था?
(a) ब्रिटिश प्रान्तों के 292 प्रतिनिध
(b) देशी रियासतों के 93 प्रतिनिधि
(c) मुख्य कमिश्नरी क्षेत्रों
के 4 प्रतिनिधि
(d) उपर्युक्त सभी
14. संविधान सभा में विभिन्न
प्रान्तों के लिए 292 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कोंग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए?
(a)195
(b) 205
(c) 225
(d) 235
15. पुनर्गठन के फलस्वरूप
वर्ष 1947 में संविधान सभा के
सदस्यों की संख्या कितनी रह गई?
(a) 289
(b) 299
(c) 324
(d) 333
16. संविधान सभा (पुनर्गठित)
में देशी रियासतों के लिए कितने प्रतिनिधि थे?
(a) 100
(b) 70
(c) 85
(d) 65
17. पुनर्गठित संविधान सभा
में विभिन्न प्रान्तों के लिए कितने प्रतिनिधि थे।
(a) 208
(b) 229
(c) 249
(d) 250
(c) 249
(d) 250
18. भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान
सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया?
(a) स्वराज पार्टी ने 1924 में
(b) काँग्रेस पार्टी ने 1936 में
(c) मुस्लिम लीग ने 1942 में
(d) सर्वदल सम्मेलन ने 1946 में
19. संविधान सभा के सदस्यों को निम्न में से किसने प्रत्यक्ष
रूप से निर्वाचित किया ?
(a) प्रान्तों की विधानसभा
(b) संघीय व्यवस्थापिका
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
20. संविधान सभा में किस
प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था ?
(a) बंगाल
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) संयुक्त प्रान्त
21. संविधान सभा में किस देशी
रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था ?
(a) जूनागढ़
(b) कश्मीर
(c) हैदराबाद
(d) मैसूर
22. बी० आर० अम्बेडकर का
संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था
(a) पश्चिम बंगाल से
(b) मुम्बई प्रेसीडेन्सी से
(c) तत्कालीन मध्य भारत से
(d) पंजाब से
23. मुस्लिम लीग ने किस कारण
संविधान सभा का बहिष्कार किया ?
(a) मुस्लिम लीग संविधान सभा
का अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाना चाहता था।
(b) मुस्लिम लीग को संविधान
सभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला था
(c) मुस्लिम लीग मुस्लिमों के
लिए एक अलग संविधान सभा चाहता था
(d) उपर्युक्त सभी
24. संविधान सभा का चुनाव
निम्न में से किस आधार पर हुआ?
(a) समान मताधिकार
(b) सर्व मताधिकार
(c) सीमित मताधिकार
(d) वर्गीय मताधिकार
25. संविधान सभा के सदस्य
प्रतिनिधि थे
(a) जनता द्वारा प्रत्यक्ष
निर्वाचित
(b) जनता द्वारा अप्रत्यक्ष
निर्वाचित
(c) गवर्नर जनरल द्वारा
मनोनीत .
(d) काँग्रेस और मुस्लिम लीग
द्वारा नामांकित
26. भारतीय संविधान
निर्मात्री सभा-
(a) प्रान्तों की जनता द्वारा
चुनी गई
(b) प्रान्तीय विधान सभाओं
द्वारा परोक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली द्वारा चुनी गई थी
(c) गवर्नर जनरल द्वारा इसका
गठन किया गया था
(d) वयस्क मताधिकार के आधार
पर भारतीय नागरिकों द्वारा चुनी गई थी।
27. भारीतय संविधान को किसने
बनाया?
(a) संविधान सभा ने
(b) ब्रिटिश संसद ने जल
(c) भारतीय संसद ने
(d) गवर्नर जनरल ने का
28. संविधान सभा के लिए चुनाव
कब सम्पन्न हुए?
(a) 1945 में
(b) 1946 में
(c) 1947 में
(d) 1948 में
29. भारतीय संविधान सभा की
स्थापना कब हुई ?
(a) 10 जून, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 26 नवम्बर, 1949 .
(d) 26 दिसम्बर, 1949
30. संविधान सभा का प्रथम
अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) मुम्बई में
(b) कोलकाता में
(c) लाहौर में
(d) दिल्ली में
31. संविधान सभा के उद्घाटन
अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सच्चिदानंद सिन्हा
(c) बी० आर० अम्बेडकर
(d) सी० राजगोपालाचारी
32. संविधान सभा का पहला सत्र
कब हुआ था
(a) 16 अगस्त, 1947 को
(b) 26 जनवरी, 1948 को
(c) 9 दिसम्बर, 1946 को
(d) 26 नवम्बर, 1946 को
33. संविधान सभा के अस्थायी
अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी० आर० अम्बेडकर
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) के० एम० मुंशी
34. संविधान सभा के स्थायी
अध्यक्ष कौन थे?
(b) बी० आर० अम्बेडकर
(a) बी० एन० राव
(d) सच्चिदानंद सिन्हा
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
35. 11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा का
स्थायी अध्यक्ष चुना गया।
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) बी० आर० अम्बेडकर
(d) के० एम० मुंशी
36. संविधान सभा के संवैधानिक
सलाहकार कौन थे?
(b) के. एम. मुंशी
(a) शरत चन्द्र बोस
(c) रफी अहमद किदवई
(d) वेनेगल नर्सिंग राव
37. संविधान सभा के चुने हुए
स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(b) सच्चिदानंद सिन्हा
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(d) एस० राधाकृष्णन
38. निम्नलिखित में से कौन
संविधान सभा का सदस्य नहीं था?
(a) के० एम० मुंशी
(b) एन० गोपालस्वामी आयंगार
(c) एच० एच० बेग
(d) टी० टी० कृष्णमाचारी
39. संविधान के विभिन्न
पहलुओं के अध्ययन हेतु संविधान सभा ने कितनी समितियाँ नियुक्त की थी?
(a) 9
(b) 12
(c) 13
(d) 16
40. संविधान सभा के प्रारूप
(मसविदा) समिति की नियुक्ति कब की गई?
(a) 29 अप्रैल, 1947
(b) 11 जून, 1947
(c) 29 अगस्त, 1947
(d) 16 दिसम्बर, 1947
41. भारतीय संविधान सभा की
प्रारूप (मसविदा) समिति के अध्यक्ष थे
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(d) पुरुषोत्तम दास टंडन
42. संविधान सभा के प्रारूप
(मसविदा) समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
43. निम्नलिखित में से कौन
भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) गोपालाचारी आयंगर
(b) अलादि कृष्णास्वामी
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद [SSC 2015]
44. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप (मसविदा) समिति का सदस्य नहीं था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मो० सदाउल्लाह
(c) के० एम० मुंशी
(d) गोपालस्वामी आयंगर
45. संविधान की प्रारूप समिति
के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा।
(a) डा० बी० आर० अम्बेडकर
(b) बी० एन० राव
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
46. संविधान सभा में सभी
निर्णय किस आधार पर लिये गये?
(a) एकता और अखण्डता
(b) बहुमत
(c) सर्वसम्मति
(d) सहमति और समायोजना
47. संविधान सभा में उद्देश्य
प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?
(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) आचार्य जे० बी० कृपलाना
48. भारतीय संविधान सभा की
संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थ।
(a) सरदार पटेल
(b) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(c) अल्लादी कृष्णास्वामी
अय्यर
(d) पं० जवाहरलाल नहरू
49. भारतीय संविधान को अपनाया
गया-
(a) संविधान सभा द्वारा
(b) गवर्नर जनरल द्वारा
(c) ब्रिटिश संसद द्वारा
(d) भारतीय संसद द्वारा
50. भारत को एक संविधान देने
का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया।
(a) जनवरी 22, 1946
(b) जनवरी 22, 1947
(c) जनवरी 20, 1947
(d) जुलाई 26, 1946
51. संविधान
निर्मात्री सभा में झण्डा समिति के अध्यक्ष थे
(a) जे०बी० कृपलानी
(b) के० एम० मुंशी
(c) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(d) जवाहरलाल नेहरूटी
52. राष्ट्रीय झण्डे
की अभिकल्पना को भारत की संविधान सभा में ग्रहण किया गया था
(a) जुलाई, 1948 में
(b) जुलाई, 1950 में
(c) जुलाई, 1947 में
(d) अगस्त, 1947 में
53. भारतीय संविधान
सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रूपरेखा को अंगीकार कब किया
(a) 23 अगस्त, 1947
(b) 13 सितम्बर, 1947
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 22 जुलाई, 1947
54. संविधान सभा ने
संविधान को अंतिम रूप से किस दिन पारित किया ?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 15 दिसम्बर, 1948
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 26 जनवरी, 1950
55. संविधान सभा अन्तिम रूप से किस दिन आखिरी बार
मिली?
(a) 26 नवम्बर,1949
(b) 5 दिसम्बर, 1949
(c) 24 जनवरी, 1950
(d) 25 जनवरी, 1950
56. संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने
संविधान पर हस्ताक्षर किया ?
(a) 262
(b) 284
(c) 287
(d) 289
57. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान
में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां थीं?
(a) 375 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
(b) 387 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
(c) 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ
(d) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ
58. सम्पूर्ण भारतीय संविधान के निर्माण में
संविधान सभा को कितना समय लगा?
(a) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(b) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(c) 2 वर्ष 11 माह 14 दिन
(d) 2 वर्ष 11 माह 23 दिन
59. किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन संसद के
रूप में आविर्भाव हुआ?
(a) 24 जनवरी, 1950
(b) 25 जनवरी, 1950
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 18 फरवरी, 1950
60, जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का
अधिनियमन किया गया, उसके सदस्य कौन थे?
(a) गवर्नर जनरल द्वारा नामित
(b) राजनीतिक दलों द्वारा नामित
(c) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा
नामितवाला
(d) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित
JAI HIND
Hii
ReplyDelete